मुर्शिदाबाद, पं. बंगाल/नगर संवाददाताः कुंडहित थाना क्षेत्र के अंतर्गत अम्बा गांव निवासी उत्तम बनर्जी की शादी झूमा बनर्जी से पांच साल पहले हुई थी। दोनों की चार साल की बेटी है। झूमा बनर्जी गोविंद गोपाल चटर्जी से प्रेम करने लगी। इस बाबत पति-पत्नी में विवाद हो गया। झूमा उसे छोड़कर अपने प्रेमी के यहां चली गई। जब वह झूमा के लेेने आया तब उत्तम बनर्जी की पिटाई हो गई।
ससुराल में पति की हुई पिटाई
News Publisher