दक्षिण दिनाजपुर, पं. बंगाल/नगर संवाददाताः सीमा सुरक्षा बल ने भारत बांग्लादेश के सीमावर्ती टांगन नदी के सेतु के नीचे से मवेशियों की तस्करी की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया। तस्करों और सीमा सुरक्षा के बीच फायरिंग में एक तस्कर जख्मी हुआ तथा एक जवान भी जख्मी हुआ। इसी आपाधापी में तस्कर अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में कामयाब हो गए। घायलों को अस्पताल में ले जाया गया।
मवेशियों की तस्करी की नाकाम
News Publisher