दक्षिण दिनाजपुर, पं. बंगाल/नगर संवाददाताः खिदिरपुर इलाके की दूसरी कक्षा की एक छात्रा को चाॅकलेट देने का लालच देकर घर में बुलाकर राॅनी सरकार नामक युवक ने बच्ची के साथ बलात्कार किया फिर उसके बाद फरार हो गया। बच्ची के पिता वैन चालक हैं। पीडि़त बच्ची ने घर पहुंचकर मां को पूरी बात बताई। इस घटना को लेकर पूरे इलाके में रोष पैदा हो गया। पुलिस आरोपी को तलाशने में जुटी है।
छात्रा से बलात्कार कर युवक फरार
News Publisher