संजीव, वर्धमान/प. बंगालः सामाजिक संस्था पास इंडिया के संस्थापक व सचिव साथ ही इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स काऊंसिल के प्रदेश संचिव फिरोज खान को इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स काउंसिल का डिप्टी डायरेक्टर का दायित्व सोंपा गया है। इसकी जानकारी देते हुए फिरोज खान ने कहा कि काउंसिल के संस्थापक सभी सह ने 16 नवंबर को पत्र भेज कर जिम्मेवारी से अवगत भराया है। उक्त पत्र में कहा गया है कि काउंसिल फिरोज खान द्वारा किये जा रहे सामाजिक आदि से खुश है। और काउंसिल को लगता है कि फिरोज खान अपने दायित्व का निर्वाह बेहतर रूप से करते है। इसलिए उन्हें यह दायित्व सौंपा जा रहा है।
सामाजिक संस्था पीस इंडिया ने सौंपा कार्यभार
News Publisher