पवन शर्मा, वर्धमान/पश्चिम बंगालः पं. बंगाल में श्री श्याम मंदिर में रानी सती दादी मंदिर का शिलान्यास हुआ। इस उपलक्ष्य में शोभायात्रा निकाली गई। इसमें श्याम प्रेमी और सभी दादी के भक्तजन सम्मिलित हुए। दुर्गापुर में इस शोभायात्रा में सभी भक्तों ने हर्षोल्लास से हिस्सा लिया।