चंपावत, उत्तराखंड/नगर संवाददाताः चंपावत जिले में दिन में अचानक हाई वोल्टेज आने से खेतीखान तिराहे के तमाम व्यापारियों को हजारों रूपये का झटका लग गया। हाई वोल्टेज से उनके टीवी कंप्यूटर आदि उपकरण फुक गए। बिजली की लाइन में कुछ गड़बड़ी आने से अचानक हाई वोल्टेज आ गए बताया जा रहा है कि केबल शार्ट होने से अचानक तेज वाल्टेज आ गए इसी को लेकर व्यापारियों में रोष है।
हाई वोल्टेज से हजारों का नुकसान
News Publisher