चंपावत, उत्तराखंड/नगर संवाददाताः चंपावत जिले में निकटवर्ती ग्राम तल्ली चैकी में कांग्रेस के पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष के बिंदू सिंह मौनी का परिवार रहता है। होली के अवसर पर के बिंदु मौनी के परिजनों को जान से मारने की धमकी दी गई थी। इस पर मौनी के पुत्र सुरेश सिंह व एक महिला ने कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी थी। लेकिन होली के दिन हमलावरों ने राकेश सिंह की हत्या कर दी जबकि मौनी के पुत्र कमल चंद्रशेखर व बहू देवकी देवी की दश गंभीर बनी हुई है।
कांग्रेस नेता के पुत्र की हत्या
News Publisher