सीसीटीवी कैमरे की नजर में निकलेगा होली का जुलूस

News Publisher  

 

शाहजहांपुर, यूपी/अयोध्या प्रसादः होली त्यौहार पर जिले की कानून व्यवस्था बनायें रखने के लिए सख्त कदम उठायें गये हैं। कोई भी व्यक्ति शांति एवं कानून व्यवस्था भंग करने की कोशिश करेगा तो उसके विरूद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। यह निर्देश मंडलायुक्त प्रमांशु कुमार ने आईजी विजय सिंह मीणा तथा डीआईजी आशुतोष गुप्ता के साथ जनपद में आकर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ शांति एवं कानून व्यवस्था की बैठक लेते हुए दियें। आयुक्त ने निर्देश दिये कि होली के जुलूस में कोई डण्डा या अन्य शस्त्र लेकर नहीं चलेगा। यदि ऐसा कोई व्यक्ति पाया जाय तो उसके विरूद्ध सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत सख्त कानूनी कार्यवाही करें। उन्होंने पुलिस अधिकारियों, थानाध्यक्षों को निर्देश दिये कि वह अपने-अपने क्षेत्र में इन्टेलिजेंस एकत्रित करें, और असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही भी करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि फोर्स लगातार रहें, कोई भी डियूटी से न हटे। जुलूस के रास्ते में पड़ने वाली मस्जिद, मजार को ढक दिया जाये, और साथ में नगर पालिका के कर्मचारी भी रहकर कार्य करेंगे। आईजी विजय सिंह मीणा ने थानेवार निकलने वाले जुलूस एवं सम्बन्घित थानाध्यक्षों द्वारा की गयी व्यवस्थाओं के विषय में जानकारी करते हुए कड़े निर्देश दिये कि वे आयोजकों से शांति एवं कानून व्यवस्था बनायें रखने की लिखित जिम्मेदारी ले लें। डीआईजी आशुतोष गुप्ता ने कहा कि जिले में बाहर की फोर्स भेजी जा रही हैं। फोर्स को अच्छी तरह से ब्रीफिंग कर दिया जायें। फोर्स सुरक्षा के सभी संशाधनों को पहनकर डियूटी करें। उन्होंने कहा कि पूरे जुलूस की सीसीटीवी केमरे के द्वारा वीडियोग्राफी की जायें। तथा चल रहें जुलूस की भी अलग से वीडियोग्राफी की जायें। डीएम शुभ्रा सक्सेना, एसपी डा. मनोज कुमार, सीडीओ पुलकित खरे, एडीएम प्रशासन एमएन उपाध्याय, एसपी सिटी राजेश कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट नरेन्द्र सिंह सहित सभी एसडीएम, पुलिस क्षेत्राधिकारी, सभी थानाध्यक्ष समेत नियुक्त मजिस्ट्रेट आदि उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *