संत रविदास नगर, यूपी/नगर संवाददाताः पुरानी रंजिश के चलते दो गुटों में संघर्ष से दो लोग घायल हो गए। क्षेत्र के माधों सिंह बाजार में पुरानी रंजिश लेकर हुई मारपीट में इम्तियाज नामक व्यक्ति घायल हो गया। उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसी तरह घरौना गांव मे एक व्यक्ति को मारपीट करके घायल कर दिया गया।
मारपीट में हुए दो घायल
News Publisher