मिर्जापुर, यूपी/नगर संवाददाताः वाराणसी के सेवापुरी मोहल्ला निवासी सचिन सिंह का परिवार मिशन कंपाउंड कालोनी में किराए पर रहता है। जिवित्पुत्रिका के त्योहार पर परिवार के लोग बनारस गए थे। चोरों ने किराएदार के मकान में घुसकर पांच हजार रूपये नकदी समेत दो लाख रूपये का सामान चुरी लिया। किराएदार ने थाने में पुलिस को रिपोर्ट लिखा दी है।
घर में घुसकर चुराया लाखों का सामान
News Publisher