मिर्जापुर, यूपी/नगर संवाददाताः मडि़हान थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव हसरा में पत्नी के चरित्र पर शक करते हुए पति ने घर में रखी कुल्हाड़ी से प्रहार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। घटना में एक युवक जन्नू का घर में घुसना उस दौरान ही विवाहिता का पति बंटू भी आ पहुंचा, मौके पर पहुंचे बंटू और जन्नू में हाथापाई हुई और युवक भाग निकला। ग्रामीणों ने जन्नू में हाथापाई हुई और युवक भाग निकला। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी।
पत्नी के चरित्र पर शक के तहत पति ने की पत्नी की कुल्हाड़ी से हत्या
News Publisher