ललितपुर, यूपी/नगर संवाददाताः ललितपुर जिले में सिविल लाइन निवासी रोहित जैन पुत्र पवन की दुकान कैलगुबा रोड पर स्थित है। उसकी पाइप की दुकान है। सुबह जब वह दुकान पर गया तो उसके दुकान पर लगे ताले गायब थे तथा अंदर रखी गुल्लक से 30,000 रूपये गायब थे। पीडि़त ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर चोरों को गिरफ्तार कर धनराशि बरामद किए जाने की मांग की है।
दुकान से ताला तोड़कर हजारों की चोरी
News Publisher