ललितपुर, यूपी/नगर संवाददाताःा मिलावट की आशंका को देखकर खाद्य विभाग की टीम ने अलग-अलग स्थानों पर छापेपारी की तथा कार्यवाही के दौरान नंदराम कुष्वाहा निवासी बिरारी द्वारा बेचे जाने वाले दूध, सुधीर साहू नदीपुरा की दुकान से बर्फी कल्यान सिंह बरखेरा द्वारा बेचे जाने वाले दूध तथा वीरेंद्र जैन की दुकान से घी का नमूना लिया गया। इस तरह की दुकान से घी का नमूना लिया गया। इस तरह मिलावट खोरी की आशंका के चलते व्यापक पैमाने पर छापामार अभियान चलाया गया।
मिलावट की आशंका के चलते खाद्य विभाग ने लिए दूध, घी, बर्फी के नमूने
News Publisher