गाजियाबाद, यूपी/नगर संवाददाताः गाजियाबाद में जिले के ग्रामीण इलाकों में गांव गांव घर घर बिजली पहुंचाने के लिए विद्युत निगम ने कवायद तेज कर दी है। मुरादनगर भेजपुर व रजापुर ब्लाक के बाद अब लोनी के 55 गांवों में बिजली पहुंचाने की शुरूआत हो चुकी है। इस काम में करीब दस करोड़ की लागत आने की उम्मीद है।
55 गांवों में बिजली पहुंचाने की कवायद तेज
News Publisher