फतेहपुर, यूपी।नगर संवाददाता। उन्नाव जिले के भगवत नगर निवासी कल्लू (45) व देशराज (40) निवासी गंगाघाट मजदूरी करते थे। वह ठेकेदार राजू के घर कौशांबी जिले के शमसाबाद से शादी समारोह में शामिल होकर उन्नाव जा रहे थे। एम्बुलैंस में अचानक ब्रेक मारने से उनका बाइक की भिडंत हो गई। हादसे में बाइक चालक की मौत हो गई। उसका साथी गंभीर रूप् से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
बाइक एम्बुलेंस की टक्कर से एक बाइक सवार मरा
News Publisher