फतेहपुर, यूपी।नगर संवाददाता। मोहल्ला पुरानी बिंदगी निवासी विवेक सिंह अपनी बहन सोनी भांजी राधिका को उसके ससुराल कंसपुर छोड़ने जा रहा था। मरहरा रोड बंबा के पास उसकी साइकिल की चेन उतर गई। उसकी मदद के लिए नागेन्द्र उर्फ रिंकू वहां आ गया। तभी मुरादीपुर से आ रही बोलेरो तीनों को रौंदते हुए निकल गई। चीख पुकार सुनकर एकत्र हुए लोग सभी को सीएचसी बिंदगी ले गए जहां डाक्टरों ने तीनों को मृृत घोषित कर दिया। तीन मौत की खबर मिलते ही मातम का माहौल हो गया। परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर बोलेरो का पता लगा रही है।
बोलेरो ने तीन को रौंदा
News Publisher