देवरिया, उत्तर प्रदेश/नगर संवाददाताः देवरिया के भटनी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम घांटी के समीप चार लोग तारकोल की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गए। हादसा तब हुआ जब सड़क निर्माण के लिए सड़क किनारे तारकोल गरम कर रहा मजदूर उस समय अवाक रह गया जब मोटर साइकिल सवार ने तारकोल के ड्रम को टक्कर मारी। वाहन की जोरदार टक्कर से तारकोल का ड्रम पलट गया और बाइक सवार जमीन पर गिर पड़े। इससे सभी लोग खौलते तारकोल की चपेट में आ गए। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
खौलते तारकौल में चार झुलसे
News Publisher