देवरिया, उत्तर प्रदेश/नगर संवाददाताः देवरिया जिले में ग्राम पंचायत ने तीन साल में दो करोड़ बयालिस लाख रूपये का घोटाला किया है। इसका खुलासा जिला लेखा परीक्षा अधिकारी के आॅडिट से हुआ। यह धनराशि राज्य वित्त एवं तेरहवें वित्त आयोग की है। आॅडिट अधिकारी ने उच्चाधिकारियों को मुकदमा दर्ज करने की संस्तुति के साथ आख्या प्रस्तुत की है।
ग्राम पंचायत ने किया करोड़ों रूपये का घोटाला
News Publisher