बुलंदशहर, यूपी/नगर संवाददाताः सिकंदराबाद विद्युत विभाग में सुनील कुमार कैशियर के पद पर कार्यरत हैं। दरकौर रोड पर बेखौफ बदमाशों ने दिन दहाड़े विद्युत निगम के कैशियर सुनील कुमार को गोली मारकर 4.86 लाख रूपये लूटने की कोशिश की। घायल कैशियर सुनील कुमार ने बाइक भगाकर पुलिस पिकेट के पास पहुंचकर कैश को लूटने से बचा लिया। पुलिस ने घायल कैशियर को सीएचसी पहुंचाया। पुलिस माले की छानबीन में जुट गई।
कैशियर ने जान पर खेलकर कैश बचाया
News Publisher