बुलंदशहर, यूपी/नगर संवाददाताः कोतवाली देहात के चोला चैकी पुलिस ने बताया कि वेस्टर्न यूपी पावर ट्रांसमिशन कार्पोरेशन लिमिटेड कंपनी क्षेत्र में हाई वोल्टेज लाइन खींच रही थी। मथुरा से मेरठ की तरफ जा रही लाइन के लिए गांव बंचावली-सुल्तानपुर के बीच काफी उच्च क्षमता वाले खंभे गाड़े जा रहे थे। खंभे पर लाइन खींचने के लिए वहां भारी मात्रा में महंगे तार रखे हुए थे। वहां रात चोरों ने करीब 50 लाख रूपये का तार पार कर दिया। पुलिस ने चैकिंग के दौरान एमआइटी डिग्री कालेज के पास एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पचास लाख रूपये के तार बरामद करने के साथ आरोपी गिरफ्तार
News Publisher