सोनितपुर, असम/नगर संवाददाताः असम के सोनित पुर जिले में भोजन की तलाश में काजीरंगा नेशनल पार्क से आए हाथियों के समूह ने एक व्यक्ति को मार गिराया तथा चार घर नष्ट कर डाले। मृतक का नाम महावीर भेर सागर जो कि 38 साल का था। वन विभाग के कर्मचारियों ने बाद में हाथियों के झुंड को काजीरंगा नेशनल पार्क की ओर धकेल दिया।
हाथियों के झुंड ने 10 व्यक्ति मारा
News Publisher