सोनितपुर, असम/नगर संवाददाताः सिब सागर जिले के भीमाजूली गांव में करीब 200 लोगों की भीड़ ने एक 63 वर्षीय बुजुर्ग औरत को घसीटते हुए ले गए जब अनीमा रोगंधी जिसको की देवी के दर्शन होते थे। उसने कहा कि उस आदिवासी औरत को पकड़ कर लाओ जो कि चुड़ैल है और वह गांव के लिए अपशकुन है। इस बात को मानते हुए करीब 200 लोगों की भीड़ उस चुड़ैल को घर से घसीटकर लाई। पुलिस ने रोगंथी सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है।
63 वर्षीय बुजुर्ग औरत को चुड़ैल कहकर लोगों ने घसीटा
News Publisher