कोकराझार, असम/नगर संवाददाताः कोकराझार जिले में रेल के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए जिससे इंजन चालक और यात्रियों को मामूली चोटें आई। दुर्घटना सलाकती और बासुगांव में हुई। दुर्घटना सलाकती और बासुगांव में हुई। इंजन चालक को अस्पताल में भर्ती किया गया जब मामूली चोट से घायल यात्रियों को प्राथमिक उपचार के दौरान छुट्टी दे दी गई। पुलिस की टीम गहन जांच में लग गई।
पटरी से रेल उतरने से इंजन ड्राइवर और यात्री घायल
News Publisher