कोकाराझार, असम/नगर संवाददाताः असम के मुख्यमंत्री तरूण गोगोई द्वारा वर्तमान स्थिति की समीक्षा की और राहत शिविरों में बैठे लोगों को तुरंत मदद देने का ऐलान किया जो कि आतंकवादियों की हिंसा का शिकार हुए थे। 78 राहत शिविरों में 93000 लोग जो कि कोकराझाड़ के आदिवासी और बोडो समुदाय के लोगों ने राहत शिविर आश्रय लिया। मुख्यमंत्रीद्वारा उनके खाने-पीने और कंबलों की व्यवस्था की गई।
असम के मुख्यमंत्री द्वारा शिविरों का दौरा
News Publisher