कामरूप (महानगर), असम। नगर संवाददाताः असम के कामरूप (महानगर) में बड़ा हादसा होने से टल गया जब लूम्बडिंग-कामाख्या एक्सपैस में पुलिस ने एक प्लास्टिक के थैले में तौलिए से लिपटा हुआ 7 किलोग्राम का बम बरामद किया। उस बम के तार शौचालय की लाइट से जुड़े हुए थे। डिस्पोजल स्क्वैड ने बम को तुरंत नष्ट कर दिया।
7 किग्रा का बम तौलिए में लिपटा हुआ बरामद
News Publisher