कामरूप, असम/नगर संवाददाताः असम के कामरूप जिले के 84 गांवों में शराब बंदी की घोषणा की गई और इसके साथ ही असम मेघालय सीमा पर भी शराब बंदी की घोषणा की गई और जो शराब पीता हुआ पकड़ा गया उस पर 500/- रूपये जुर्माने की घोषणा की गई। शराब बंदी का कारण गांवों में सामाजिक आर्थिक हालत बिगड़ती जा रही थी तब एक बैठक के दौरान ग्राम पंचायत ने शराब बंदी का फैसला लिया।
84 गांवों में शराब बंदी की घोषणा
News Publisher