गोलाघाट, असम/नगर संवाददाताः गोलाघाट जिले में उस समय भीड़ ने नेशनल हाइवे को जाम कर दिया जब एक वैन में चोरी किए हुए जानवर एक वाहन चालक ले जा रहा था। जब लोगों की भीड़ ने उस वाहन चालक से वाहन में रखे हुए जानवरों की रसीद मांगी तो वह रसीद लोगों को न दिखा सका। इससे उग्र भीड़ ने वाहन चालक को मार डाला। मृतक का नाम जुंटी अली था। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई।
भीड़ ने जानवर चोर मारा
News Publisher