गोलाघाट, असम/नगर संवाददाताः असम के गोलाघाट जिले में बम विस्फोट से 2 होम गार्ड मारे गए तथा 70 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना नुमाली गढ़ के पास हुई। होम गार्ड फायर रेंज के प्रशिक्षण में थे। जैसे ही उन्होंने बम को नष्ट करने की कोशिश की, बम उसी समय फट गया जिससे दोनों होम गार्ड वहीं मर गए तथा आसपास के 7 व्यक्ति घायल हो गए।
बम विस्फोट से दो होम गार्ड मरे और 7 घायल
News Publisher