ईस्ट कमेंग, अरूणाचल प्रदेा/नगर संवाददाताः अरूणाचल प्रदेश के सेप्पा में बरसात के समय जमीन धंसने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई 24 घंटे मूसलधार बारिश होती रही, जिससे अनेक स्थानों पर जमीन धंसने की घटनाएं हुए। मुख्यमंत्री ने 3 व्यक्तियो के मरने पर शोक व्यक्त किया। और मृतकों के परिवार को 4 लाख रूपये रकम देने की घोषणा की।
बरसात के समय जमीन धंसने से 3 मरे
News Publisher