ईस्ट कमेंग, अरूणाचल प्रदेश/नगर संवाददाताः ईस्ट कमेंग जिले से ईटा नगर को आते हुए एक वाहन सड़क से फिसल कर गड्ढे में जा गिरा जिससे 5 व्यक्तियों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई और 4 घायल हो गए। घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया। ईस्ट कमेंग की सामाजिक संस्थाओं ने पीडि़तों को पूरी सहायता देने का आश्वासन दिया।
सड़क हादसे में पांच मरे 4 घायल
News Publisher