प्रकाशम, आंध्र प्रदेश/नगर संवाददाताः प्रकाशम जिले में कड़ाके की गर्मी से मरने वालों की संख्या 333 तक पहुंच गई। सबसे ज्यादा तापमान जनगमहेशवरपुरम में था जो कि 42 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा। तेलांगाना में गर्मी से मरने वालों की संख्या 585 तक पहुंच गई।
कड़ाके की गर्मी से 333 व्यक्ति मरे
News Publisher