प्रकाशम, आंध्र प्रदेश/नगर संवाददाताः प्रकाशम के क्रूचेडू़ गांव में गड्ढे में पांच लोग गिरकर मर गए जिसमें चार बच्चे व एक महिला है। घटना उस समय हुई जब वे अपने पशु चलाने आये थे। उस समय उनके पशु गड्ढे में चले गए। पशुओं को बाहर निकालने के प्रयास में वे एक दूसरे को बचाने में एक दूसरे को पकड़कर निकालने का प्रयास करते रहे और गहरे गड़्ढे में धंसकर गिर गए और मौत की आगोश में समा गए।
गड़्ढे में गिरकर पांच मरे
News Publisher