तिरूवल्लूर, तमिलनाडु/नगर संवाददाताः तिरूवल्लूर जिले में 20 फीट की कंपाउंड की दीवार के साथ लोग झुग्गियों में रहते थे। ये अधिकांश लोग मजदूर थे। कहा जा रहा है कि भारी बारिश के कारण और तेज हवाओं से दीवार गिर गई जिससे झुग्गी ढहने से 11 मजदूरों की मौत हो गई। तमिलनाडु सरकार ने इस बाबत जांच दल गठित किया है।
दीवार गिरने से 11 व्यक्ति मरे
News Publisher