शिवगंगा, तमिलनाडु/नगर संवाददाताः पी चिदंबरम ने मद्रास उच्च न्यायालय द्वारा उनके चुनाव को लेकर दायर याचिका पर फैसला सुनाए जाने के परिपेक्ष्य में इस्तीफा देने की संभावना से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि यह चुनाव याचिका है। ऐसी 111 याचिकाएं 15वीं लोकसभा के सदस्यों के खिलाफ दायर है।
पी चिदंबरम द्वारा इस्तीफे से इंकार
News Publisher