मानसा, पंजाब/नगर संवाददाताः बुदलाना के गांव भंडेरना में नरमें की फसल खराबी के मुआवजे के चेक बांटते हुए अकाली जत्थेदार द्वारा दखल का विरोध जताते हुए रोष प्रकट किया। जोगिंद्र सिंह ब्लाक अध्यक्ष के नेतृत्व में मजदूरों, किसानों, महिलाओं ने सोमवार को वुढलाड़ा रतिया हाइवे पर जाम कर माल विभाग को अधिकारी खिलाफ नारेबाजी की।
किसानों ने की हाइवे पर नारेबाजी
News Publisher