मानसा, पंजाब/नगर संवाददाताः नानथ सिंह खुरमी मानसा पिछले तीस साल से अधिक समय से जान की लौ जला रहे अनोरव सिंह की याद में बनी पब्लिक पुस्कालय की हालत इतनी जर्जर है कि इमारत गिरने लगी है मेनगेट टुटा पड़ा है। जिस कारण लोगों का आना जाना कम हो गया है। और गेट न होने के कारण पशु अंदर आ जाने है। साहित्य प्रेमियों से अपनी दशा सुधरवाने की भीख मांगता नजर आ रहा है।
पुस्तकालय की हालत जर्जर
News Publisher