पुणे। राकांपा प्रमुख शरद पवार ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से उन्हें कोई शिकायत नहीं है क्योंकि वह महाराष्ट्र में कांग्रेस-राकांपा के बीच 15 वर्ष पुराना गठबंधन टूटने के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
गठबंधन टूटने के लिये पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण को जिम्मेदार ठहराते हुए पवार ने संवाददाताओं से कहा, जब मैंने सोनिया गांधी से महाराष्ट्र में संयुक्त रूप से चुनाव लड़ने की बात की तब उनका रुख प्रस्ताव के बारे में सकारात्मक था। यह तय किया गया कि सीटों के बंटवारे के मुद्दे पर राज्य स्तर पर बातचीत की जायेगी।
उन्होंने कहा, सोनिया गांधी से मुझे कोई शिकायत नहीं है। मैंने उन्हें गठबंधन को जारी रखने के बारे निःसंदेह रूप से सकारात्मक पाया। मैंने इस संबंध में राहुल (गांधी) का नाम भी नहीं लिया। पृथक विदर्भ राज्य की मांग के बारे में पूछे जाने पर पवार ने कहा कि राकांपा ने हमेशा से अविभावित महाराष्ट्र का पक्ष लिया है।