मुंबई। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को देश के शेयर बाजारों में सूचीबद्ध कंपनियों के कुल 579.60 करोड़ रुपये (9.606 करोड़ डॉलर) के शेयरों की शुद्ध लिवाली की। शेयर बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के ताजा आंकड़ों में यह जानकारी दी गई।
सेबी के आंकड़ों के मुताबिक, एफआईआई ने 4,540.70 करोड़ रुपये के शेयरों की कुल लिवाली और 3,961.10 करोड़ रुपये के शेयरों की कुल बिकवाली की। एफआईआई ने इसके साथ ही देश के शेयर बाजारों तथा प्राथमिक बाजारों में 442 करोड़ रुपये (7.326 करोड़ डॉलर) के डेट की शुद्ध लिवाली की। एफआईआई ने 1,300.50 करोड़ रुपये के डेट खरीदे और 858.50 करोड़ रुपये के डेट बेचे।
एफआईआई ने कुल मिलाकर देश में शेयर और डेट बाजार में 1,021.60 करोड़ रुपये (16.932 करोड़ डॉलर) की शुद्ध लिवाली की, जिसमें 5,841.20 करोड़ रुपये की कुल लिवाली और 4,819.60 करोड़ रुपये की कुल बिकवाली शामिल है। ये आंकड़े प्रति डॉलर 60.3375 रुपये की विनिमय दर पर आधारित हैं।