पिरोजगढ. में चैत्रीय नवरात्रि को लेकर शांति समिति की बैठक।

News Publisher  

रिपोर्टर पवन कुमार झा आजाद बिहार अंतर्गत मधुबनी जिले के घोघरडीहा प्रखंड सह अंचल अंतर्गत पिरोजगढ गांव में गुरुवार को आगामी 30 मार्च/ 2025 से आरंभ होने जा रही चैत्रीय नवरात्रि को लेकर समाज और प्रशासन के बीच शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें शांति व विधि व्यवस्था कायम रखने को लेकर ग्रामीणों की बैठक में आह्वान किया गया है। जिसमें प्रमुख रूप से घोघरडीहा थानाध्यक्ष सर्वेश झा ने जिला और राज्य प्रशासन के निर्देशों का उल्लेख किया गया। श्री झा ने आम लोगों से शांति व्यवस्था के लिए सहयोग करने की अपील की है। लोगों ने प्रशासन को हर संभव सहयोग करने की बात कही है। मौके पर समाजसेवी, शिक्षाविद् वैद्यनाथ झा, दुर्गानंद झा सहित दो दर्जनों आम नागरिक आदि उपस्थित थे।