निःशुल्क नेत्र चिकित्सा परामर्श एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन

News Publisher  

राजलदेसर/राजस्थान, भजनलाल शर्माः राजलदेसर में ’श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा राजलदेसर की संचालन व्यवस्था के अंतर्गत श्रीमान पुनमचंद जी- कानकंवरी बैद फाउंडेशन के आर्थीक सौजन्य से निर्मल कुमार बैद द्वारा गुरुवार को पुनमचंद जी बैद के भवन (पुराना ठिकाणा) में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा परामर्श एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। सभा के अध्यक्ष विमल सिंह दुधेडिया ने बताया शिविर प्रातः 10ः00 बजे से दोपहर 1ः00 बजे तक लगेगा जिसमें मोहन जैन आई हॉस्पिटल, सुजानगढ़ के नेत्र विशेषज्ञ डॉ. अपूर्व कोटिया और उनकी टीम तथा भोजक आई हॉस्पिटल, सरदारशहर के डॉ. चंद्रेश सुथार एवं उनकी टीम मरीजों की आँखों की जांच करेंगे। कैंप में मुख्य रूप से मोतियाबिंद व आंखों की अन्य समस्याओं का चैकअप किया जाएगा तथा जरूरतमंद का आप्रेशन भी किया जाएगा। दवाइयां एवं चश्मे निःशुल्क वितरण किए जाएंगे। चयनित आँखों के मरीजों का मोतियाबिंद ऑपरेशन व लैंस प्रत्यारोपण निःशुल्क किया जाएगा। ऑपरेशन मोहन जैन आई हॉस्पिटल, सुजानगढ़ में होगा। शिविर व्यवस्था के कुशलतापूर्वक सफल संचालन के लिए अध्यक्ष के नेतृत्व में सभा के पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य एवं समाज के सेवादाता खेमचंद बरडिया, राजकुमार विनायकिया, कमल दुगड़, मनोज घोषल, पवन बोथरा, सुशील घोषल, नरेन्द्र बैद, विजय सिंह दुगड़, संजय बैद सहित तेरापंथ महिला मंडल, तेरापंथ युवक परिषद् के सदस्य अपनी सेवाएं दे रहे हैं।