संत श्री औमनाथजी महाराज के कर कमलो से गेस्टहाउस का भव्य उद्दघाटन

News Publisher  

राजलदेसर/राजस्थान, भजनलाल शर्माः ‘सैनी माली समाज’ के गेस्टहाउस’ का भव्य उद्दघाटन संत श्री औमनाथजी महाराज के कर कमलो से हुआ इसमें सभी राजलदेसर के सेनी समाज के सभी लोग पधारें’ और आस पास के गांवों से सभी गणमान्य सैनी समाज के लोग पधारे।
सभी पधारे अतिथीयों गणमान्य सैनी समाज के लोगों का सम्मान मंच पर सभी राजलदेसर के सेनी समाज के लोगों ने खुशी के साथ किया।
राजलदेशर ’सैनी’ समाज के अध्यक्ष ’श्री राधेश्याम जी महावर ने पुरें कार्यक्रम की जानकारी दी और सभी पधारें अतिथियों का हृदय की गहराईयों से पुरे राजलदेशर सैनी समाज के लोगों की और से आभार’ जताया।