राजलदेसर/राजस्थान, भजनलाल शर्माः वन्यजीव नीलगाय का रेस्क्यू टीम को सूचना मिली की एक नीलगाय को ट्रेन की टक्कर लग गई है तो सूचना मिलते ही पहुंची और जाकर देखा तो नीलगाय का शरीर शांत हो चुका था। टीम ने सोचा की जीव की दुर्गति ना हो इसलिए नीलगाय को वन विभाग राजलदेसर जिला चुरू राजस्थान पहुंचाया गया और वहीं वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा मिट्टी दी जाएगी।
जीव सेवा ही हमारा लक्ष्य सेवा देने वाले सभी सेवादारों पर गौ माता की कृपा सदा बनी रहे। गौ रक्षा दल राजलदेसर आजाद ग्रुप के सभी सदस्यों का बहुत-बहुत आभार इस सेवा के लिये।
ट्रेन की टक्कर से नीलगाय की मौत
News Publisher