राजलदेसर/राजस्थान, भजनलाल शर्माः राजाणा ‘मिट्टी प्रेमी सेवा समिति राजलदेशर का जरूरतमंद परिवारों को गर्म कंबल सम्माज सेवी’ श्री छत्र सिंह जी बोथरा सुपुत्र स्वर्गिय बाबुलाल जी बोथरा राजाणा मिट्टी प्रेमी सेवा समिति सदस्य के सहयोग से और श्री कालुरामजी कुंडलिया सुपुत्र स्वर्गिय समेरमलिजी कुंडलिया के सहयोग से उन जरूरतमंद महिलाओं को गर्म साल वितरण किये। जिनका रहने का कोई ठिकाना नहीं उन जरूरतमंद लोगों को समिति के सदस्यों ने रेलवे-स्टेशन राजलदेसर व रतनगढ़ जाकर समिति के सदस्यों ने रात्रि के समय कड़ाके की ठंड में जाकर कंबल वितरण किये।
समिति से जुडे सदस्यों का एक ही मिशन है नर-सैवा नारायण की सैवा, जीव होया, मनुष्य सभी समिति के सदस्य दिल खोलकर सैवा करते है और जरूरतमंद परिवारों की सैवा जरूरतमंद जिवो की सेवा ही समिति का मुख्य उदेश्य है और सदैव रहेगा।
यही समिति के अध्यक्ष श्री हेमराज जी सुथार शंकर लाल जी खडोलिया गौरीशंकर जी मारू विक्रमजी पारीक सभी अन्य जुडे सदस्यों ने बताया। समिति में 250 से 300 सदस्य जुडे है जिनका मुख्य उदेश्य नर सेवा जीव की सेवा ही नारायण की सेवा है।
कड़ाके की ठंड में जरूरतमंद लोगों को गर्म कंबल वितरण
News Publisher