फिरोजपुर, चमन लाल : कैंट बोर्ड के सामान्य अस्पताल में डेंटल विभाग की हुई स्थापना, दांतों के इलाज को सस्ते दामों के लिए उपलब्ध करवाया पिछले 2 महीनों के अंदर अभी तक इसमें फिजियोथैरेपी सेंटर आधुनिक एक्स-रे मशीन आयुर्वेद पद्धति द्वारा इलाज तथा और भी सुविधाएं बहुत ही कम मूल्य पर जनता को दी जा रही हैं। कल डेंटल चेयर का उद्घाटन ब्रिगेडियर डीएस मारुति पीसीबी ब्रिगेडियर अनुज चावला कैंटोनमेंट बोर्ड सदस्य योगेश गुप्ता और सीईओ प्रोमिला जायसवाल द्वारा किया गया।
कैंट बोर्ड के सामान्य अस्पताल में डेंटल विभाग की हुई स्थापना
News Publisher