प्रेक्षा फाउंडेशन के निर्देशानुसार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन

News Publisher  

पंजाब जगराओं, रमन जैन : स्थानीय सेंट्रल सिटी के अंदर प्रेक्षा फाउंडेशन के निर्देशानुसार प्रेक्षा वाहिनी के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया।इस अवसर पर प्रेक्षा वाहिनी जगराओं की संवाहक श्रीमती सीमा गर्ग ने बताया कि आज विश्व भर में योग दिवस मनाया जा रहा है जिसके चलते हमने भी प्रेक्षा फाउंडेशन के निर्देशानुसार यह योग दिवस जगराओं में आयोजित किया।कार्यक्रम की शुरुआत त्रिपदी वंदना एंव प्रेक्षा गीत से की गई। ज्ञान शाला के बच्चों ने प्रेक्षा गीत के ऊपर बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति दी।इस मौके पर प्रेक्षा वाहिनी की सह संवाहक अनु जी कत्याल,अंजू गोयल महिला मंडल की सचिव आरती जैन, कामनी गर्ग एंव 40 साधकों और 10 ज्ञानशाला के बच्चों ने भाग लिया।कार्यक्रम की संम्पनता आसन, प्राणायाम, दीर्घ श्वास प्रेक्षा का प्रयोग करते हुए एंव ध्यान के बारे मे बताते हुए की गई।अंत में आए हुए सभी अतिथियों व साधकों का कामिनी गर्ग द्वारा आभार व्यक्त करते हुए सभी को अल्पाहार करवाया गया।