हैदराबाद,गोपाल तापड़िया: 17 अप्रैल – जय बोलो वीर हनुमान, हर हर महादेव, जय श्रीराम, जय बोलो हनुमान की,भारत माता की जय जैसे नारों से आज हैदराबाद शहर गूंज उठा।श्री हनुमान जन्मोत्सव पर आज बड़ी संख्या में भक्त तो ने भगवा ध्वज लेकर धूमधाम से वीर हनुमान विजय यात्रा निकाली । सारा वातावरण भगवामय बन गया । यह यात्रा विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के संयुक्त तत्वावधान में निकाली गई ।
वीर हनुमान विजय यात्रा में उमड़े भक्त
News Publisher