हैदराबाद, गोपाल तापड़िया: मारवाड़ी युवा संगठन, हैदराबाद-सिकंदराबाद के तत्वावधान में हनुमान जन्मोत्सव पर संगीतमय सुंदरकांड पाठ एवम् 108 हनुमान चालीसा का भव्य आयोजन बेगम बाजार माहेश्वरी भवन में किया गया । कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सारड़ा बंधु सुरेश सारड़ा एवम् शरद सारड़ा ने सुंदरकांड पाठ का आयोजन कर कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की । कार्यक्रम के मुख्य यजमान श्रीनिवास लक्ष्मीनिवास सारड़ा, सत्यनारायण ब्रिजगोपाल बलदवा थे, कार्यक्रम में मारवाड़ी युवा संगठन के अध्यक्ष हेमंत सारड़ा, मंत्री आनंद बजाज, कोषाध्यक्ष सुनील भटड़,उपाध्यक्ष मनीष लोया, सह-कोषाध्यक्ष अंकित भटड़, संयोजक दीपक बलदवा, सीएस नितिन बजाज, पवन असावा, कमल राठी, संदीप असावा, नवल भांगड़िया और निखिल कलंत्री इत्यादी उपस्थित थे ।
संगीतमय सुंदरकांड पाठ का भव्य आयोजन
News Publisher