इस्लाम धर्म का पवित्र त्यौहार शब ए बारात हर्ष उल्लास के साथ मनाया

News Publisher  

डीडवाना,नागौर राजस्थान, मोहम्मद शाकिर: इस्लाम धर्म का पवित्र त्यौहार शब ए बारात हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया नगर की विभिन्न मस्जिदों में रोशनी के साथ मोहल्ला सैयदान में एक शानदार जलसे का आयोजन किया गया देर रात तक चले इस जलसे में देश के कोने कोने से बड़े आलिमओं का आगमन हुआ जिन्होंने इस्लाम धर्म की अनेक मान्यताओं पर रोशनी डालते हुए हक और सीधी राह पर चलने का पैगाम दिया ।
समारोह में शहर काजी जनाब रेहान उस्मानी साहब ने अपने बयान में कहा कि इस्लाम का मूल सिद्धांत कहता है कि आप जिस वतन में रहते हो उस वतन की वह उन्नति, तरक्की और भाईचारे के लिए जी जान से कार्य करो । काजी ने कहा की इस्लाम का पहला सिद्धांत शिक्षित होने का आव्हान करता है अपनी नस्लों को शिक्षा के साथ नैतिक शिक्षा का भी पाठ पढ़ाइए ।
जश्ने शबे बराअत के इस आयोजन में मुख्य वक्ता के तौर पर मुफ्ती खालिद अयूब मिस्बाही अपना संबोधन दिया । मिस्बाही ने कहा कि आज की रात गुनाहों से पाक होने की रात है अपने को रब को राजी करने के लिए नफ्ली नमाजों के साथ तौबा और अस्तग़फ़ार का विर्द कीजिये ।
लब्बेक या हुसैन ग्रुप डीडवाना की जानिब से आयोजित इस जलसे के मुख्य वक्ता मुफ़्ती ख़ालिद अयूब मिस्बाही तहरीक उलेमा ए हिंद के अध्यक्ष और शेरानी आबाद में बन रही अत्याधुनिक इस्लामी विद्यालय इदारा ए क़ुरान के संस्थापक हैं। मुफ़्ती ख़ालिद अयूब मिस्बाही शबे बराअत की विशिष्टता और हदीस में इसके ज़िक्र पर आम जलसे में लोगों का ज्ञानवर्द्धन किया ।
जलसे का प्रबंधन नायब शहर क़ाज़ी सादिक़ उसमानी ने किया। मौलाना सय्यदान मस्जिद के इमाम मोहम्मद वसीमउद्दीन मिस्बाही कार्यक्रम के संरक्षक रहे। कार्यक्रम में पत्रकारिता के प्रोफेसर डॉ अख़लाक़ उस्मानी,नात ख़्वाह सैयद अब्दुल अज़ीज़, हजरत मौलाना अब्दुल रशीद, हाफिज सैयद लियाकत अली, सैयद शकील अली, अब्दुर रहमान,सैयद मोहम्मद उमर, सैयद इनायत उर रहमान, मौलाना अलमगीर अशरफी, मौलाना मोहम्मद फैजान और मौलाना मिनहाज उल इस्लाम समेत कई इस्लामी हस्तियों ने शिरकत की। लब्बेक या हुसैन ग्रुप के प्रतिनिधि सैयद सैफ अली ने बताया कि कार्यक्रम में युवाओं पर फोकस करते हुए इस्लाम में उनकी जिम्मेदारियों पर विशेष व्याख्यान दिया गया । दूसरी तरफ मुस्लिम घरों में इस दिन हज़रत औवैस करनी की फातेहा लगाई गई इस दिन सब घरों हलवा बनाया जाता है । सब ए बारात के मद्देनजर पुलिस प्रशासन का इंतेजाम बेहतरीन रहा । लोगों जे पूरी रात इबादत में गुजारी ऐसे में नगर की तमाम मस्जिदें खचाखच भरी रही ।