अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ डीडवाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई मोटरसाइकिल सवार युवकों से अवैध 2 किलो 300 ग्राम गांजा बरामद मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार अवैध गांजा परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी जब्त एनडीपीएस एक्ट के तहत पुलिस ने दर्ज किया मामला लाडनूं थाना अधिकारी को सौंपी गई मामले की जांच

News Publisher  

डीडवाना, नागौर राजस्थान, मोहम्मद शाकिर : जिला पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत डीडवाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 किलो 300 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है। इस मामले तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। इसके अलावा गांजा परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी जब्त किया गया है।
आपको बता दें कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विमलसिंह नेहरा व वृताधिकारी गोमाराम के सुपरविजन में थानाप्रभारी राजकुमार द्वारा गत रात्रि को नाकाबंदी कर रखी थी। इसी दौरान रामसाबास रोड पर एक मोटरसाइकिल पर सवार तीनो लोगों को रुकवाकर जांच की गई तो उनके कब्जे से 2 किलो 300 ग्राम अवैध गांजा मिला, इस पर पुलिस ने हुडिल गांव निवासी प्रदीप यादव, कुचामन सिटी निवासी अब्बू रंगरेज और महेंद्र मोयल को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही मोटरसाइकिल को भी जप्त कर लिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है और जांच लाडनूं थाना अधिकारी को सौंपी गई है।