जयपुर, महेंद्र सिंह : पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा का नाथी का बाड़ा पीछा नहीं छोड़ रहा है तो दूसरी ओर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के पीछे भी अब काली दुल्हन पड़ गई है। पिछले दिनों बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए सतीश पूनिया ने काली दुल्हन का जिक्र किया था जिसे लेकर उन्हें अब बार-बार घेरा जा रहा है।
कांग्रेस की महिला विधायकों का पूनिया पर तंज
कांग्रेस की महिला मंत्रियों और विधायकों ने गुरुवार को सदन में पूनिया की टिप्पणी को लेकर तख्तियां लहराई थी तो आज कांग्रेस की ही एक महिला विधायक रीटा चौधरी और इंद्रा मीना ने फिर से पूनिया पर तंज कसा. रीटा चौधरी ने तो सदन में पूनिया और भाजपा पर तंज कसते हुए कविता तक पढ़ डाली।
संज्ञा भी नहीं देनी आई तुझको, तेरा दिमाग था खाली
वो किसी के दिल की मलिका बन गई और तू कहता रहा दुल्हन काली
जब जनता ने खुशी मनाई है, भाजपा तेरी आंख क्यों पथराई है
सुनकर पुरानी पेंशन की बहाली, उड़ गई तेरे होठों की लाली
वो किसी के दिल की मलिका बन गई और तू कहता रहा दुल्हन काली
बहाल क्या कर दी पुरानी पेंशन, गहलोत जी ने दे दी भाजपा को टेंशन
बुढ़ापे की थी जो रात काली,उसको भी कर दी गहलोत जी ने दिवाली
वो किसी के दिल की मलिका बन गई और तू कहता रहा दुल्हन काली
बजट पर हुई चर्चा
रीटा चौधरी ने आज बजट पर वाद-विवाद के दौरान यह कविता पढ़ भाजपा और पूनिया पर निशाना साधा। बजट पर वाद-विवाद के दौरान विपक्ष की ओर से लगातार बजट की खामियां गिनाई जा रही थी और सरकार को घेरा जा रहा था तो वहीं सत्तापक्ष की ओर से बजट घोषणा पर सरकार की वाहवाही की गई।
कांग्रेस के निशाने पर पूनिया
इस वाद-विवाद के दौरान सत्तापक्ष और विपक्ष के द्वारा एक-दूसरे पर तंज कसे गए. लेकिन रीटा चौधरी द्वारा पढ़ी गई कविता खास चर्चा और आकर्षण का विषय रही। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और आमेर विधायक सतीश पूनिया अपनी टिप्पणी को लेकर खेद जता चुके हैं लेकिन कांग्रेस अभी इसे लेकर पूनिया का पीछा नहीं छोड़ रही है।
जब रीटा चौधरी ने अपनी कविता के जरिए सदन में पूनिया पर तंज कसा तो उस वक्त पूनिया सदन में मौजूद नहीं थे। लेकिन कांग्रेस पूनिया को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है।